(1)
बच्चे के जन्म के साथ ही
जन्मती है एक माँ भी
तब एक स्त्री माँ कहलाती है ।
चाहे जो हो,हाथ फेर सर पर,
उठाती हर सुबह समय पर,
इसलिए माँ माँ होती है ।
प्यार भरा वो दुलार करे,
दुआओं में कभीं न भूले,
इसलिए माँ माँ होती है ।
नाज़ नखरे भी सब उठाती
दिन रात एक है करती
इसीलिए माँ माँ होती है ।
बेटी हो चाहे हो बेटा
एक-सा मान है मिलता
इसीलिए माँ माँ होती है ।
(2)
बहुत याद आती है माँ
गाती है लोरी सुनाती गाना
खाँसी आये तो बनाती बहाना
खुद से पहले बच्चे का
ध्यान रखती है तू माँ।
बहुत याद आती है माँ ।
वह डांट फटकार, लाड़ प्यार,
सब ‘अति’ तब लगता था
“अरे माँ क्यों करते हो इतना?”
वो दुलार याद आता है माँ ।
खुद अपनी अब बेटी के
लिए वही दोहराती मैं माँ
अब बहुत याद आती है माँ ।
This post is an entry for mother’s day contest by kreativemommy.